शिवाजी जयंती पर आगरा के किले में बड़ा कार्यग्रम ! | UP News | Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 16 Feb 2023 11:31 PM (IST)
बात आगरा के किले में शिवाजी जयंती की बड़ी तैयारी की... आज से करीब 357 साल पहले...मुगल शासक औरंगजेब ने छत्रपति शिवाजी को आगरा में कैद करने का आदेश दिया था. तीन महीने तक कैद में रहने के बाद शिवाजी यहां से सुरक्षित ढंग से फरार हो गए थे. शिवाजी के इस साहस का मराठा इतिहास में खास स्थान है. इसी को याद करते हुए महाराष्ट्र की सरकार की तरफ से आगरा के किले में 19 फरवरी को शिवाजी जयंती के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी शामिल होंगे. 2024 के चुनाव को लेकर इसे हिंदुत्व का बड़ा संदेश माना जा रहा है.