Agra से बड़ी खबर, ताज ट्रिपोजियम जोन के अंदर आने वाली दुकानें नहीं हटाई जाएंगी
ABP Ganga | 17 Jan 2023 01:42 PM (IST)
Agra से बड़ी खबर, ताज ट्रिपोजियम जोन के अंदर आने वाली दुकानें नहीं हटाई जाएंगी, 500 दुकानों को फिलहाल नहीं हटाया जाएगा, इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'अगर पुनर्वास नहीं कर सकते तो क्यों ना वहां रहने दिया जाए'