Abbas Ansari के खेल का हुआ बड़ा खुलासा, जेल में रहकर करता था ये बड़ा काम | UP News
ABP Ganga | 11 Feb 2023 02:15 PM (IST)
चित्रकूट जेल में बंद अब्बास अंसारी के खेल का खुलासा हुआ है. पत्नी के मोबाइल से लोगों को अब्बास अंसारी धमकाता था. बता दें की जेल अधीक्षक के बगल के कमरे में पत्नी से मिलता था अब्बास, पुलिस की जानकारी के मुताबिक अंसारी जेल में रहकर ही रंगदारी वसूलता था. निकहत अंसारी के साथ अब्ब्बास अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है.