Umesh Pal Hatyakand में बड़ा खुलासा, माफिया Mukhtar Ansari भी शामिल ? | Prayagraj Muder Case
ABP Ganga | 28 Feb 2023 11:49 AM (IST)
उमेश पाल हत्याकांड में गाजीपुर में माफिया मुखतर अंसारी के करीबियों के कनेक्शन के बाद छापे मारे जा रहे है। उनके ठिकानों पर छापेमारी हुई है। बता दें की मुख़्तार के करीबी जफर उर्फ चंदा के घर भी पुलिस की छापेमारी हुई है। जफर उर्फ चंदा को गाजीपुर पुलिस अपने साथ ले गई है।