24 से पहले सपा को फिर बड़ा झटका, Azam Khan के बाद अब Abdullah Khan की विधानसभा सदस्यता रद्द
ABP Ganga | 15 Feb 2023 08:32 PM (IST)
24 से पहले सपा को फिर बड़ा झटका, Azam Khan के बाद अब Abdullah Khan की विधानसभा सदस्यता रद्द..इस फैसले के साथ विधानसभा सचिवालय ने रिक्त घोषित की अब्दुल्ला की सीट..बता दें इससे पहले भी अब्दुल्ला आजम की कम उम्र में चुनाव लड़ने को लेकर सदस्यता रद्द की गई थी..