SP-RLD Rally: B.Ed,TET 2011 परीक्षा के अभ्यर्थी बोले, 'सत्ता परिवर्तन के कारण हम भेद भाव की भेंट चढ़ गए'
ABP Ganga | 07 Dec 2021 01:36 PM (IST)
मेरठ में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की गठबंधन के बाद एक साथ पहली रैली है। इस रैली में सीट बंटवारे का एलान भी हो सकता है। इस रैली में 2011 के बीएड टी इ टी के अभ्यर्थी पहुंचे और उन्होंने अखिलेश से बड़ी मांग रखी। जानिए क्या कुछ कहा।