Breaking : बस्ती अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 5 की दर्दनाक मौत | ABP Ganga Hindi
ABP Ganga | 12 Aug 2021 09:45 AM (IST)
बस्ती अयोध्या हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. बता दें कि लखनऊ की तरफ से आ रही कार ने कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी. कार में सात लोग सवार थे. कार के ड्राइवर को गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल ड्राइवर की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों शवों को कार से बाहर निकाला. गौरतलब है कि बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर स्थित पुरैना चौराहे की ये घटना है.