Narendra Giri Death Case : Narendra Giri के सुसाइड नोट पर बलवीर गिरि का बड़ा दावा | ABP Ganga Hindi
ABP Ganga | 22 Sep 2021 08:23 AM (IST)
महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट पर बलबीर गिरि का बड़ा दावा सामने आया है. बलबीर गिरि ने कहा सुसाइड नोट में लिखावट नरेंद्र गिरि की ही है. बता दें महंत नरेंद्र गिरि के संभावित उत्तराधिकारी हैं बलबीर गिरि और अभी तक फॉरेंसिंग टीम ने लिखावट की पुष्टि नहीं की है. लेकिन सवाल है कि फॉरेंसिंग टीम की जांच रिपोर्ट के पहले बलवीर ने ऐसा दावा कैसै किया ? जबकि आनंद ने कहा है कि उनकी हैंडराइटिंग नहीं है.