Azamgarh : 'नेती जी' पर उलटी पड़ी अपने दुश्मनों को फंसाने की चाल !
ABP Ganga | 17 Aug 2022 10:29 AM (IST)
कहते हैं कि अगर दूसरों के लिए गड्ढा खोदोगे तो उसमें खुद भी गिर सकते है... ऐसा ही हुआ, एक नेताजी के साथ... आजमगढ़ में नेताजी ने दुश्मनों को सबक सिखाने की ठानी थी... लेकिन अपने दुश्मनों को फंसाने की चाल उन पर ही उलटी पड़ गई । वो कैसे, इस रिपोर्ट में देखिए ।