Azam Khan का Akhilesh को तंज, बोले- अपना टाईम आएगा
ABP Ganga | 20 May 2022 10:46 PM (IST)
27 महीने बाद खुली हवा में सांस.. आजम को अपने टाइम की आस... क्योंकि 2 साल 2 महीने 23 दिन के बाद आजम खान जेल से छूटकर अपने शहर रामपुर आ गए है... लेकिन जेल से छूटने के बाद आजम खान ने जो पिक्चर सीतापुर और रामपुर के बीच दिखाई उससे सूबे की सियासत का पारा चढ़ गया है... क्योंकि जेल से छूटते ही आजम खान ने कह दिया है कि अपना टाइम आएगा... लेकिन बड़ा सवाल ये है कि अगर आजम का टाइम आएगा तो किसका जाएगा...