Azam Khan-Abdullah Azam को 2-2 साल की सजा, 15 साल पहले किया था ये काम
ABP Ganga | 13 Feb 2023 09:38 PM (IST)
अब बात आजम परिवार की...जिसे कोर्ट से आज नया झटका लगा... 15 साल पुराने केस में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम दोषी करार दिये गए... दरअसल 2008 में स्टेट हाइवे जाम करने के मामले में... मुरादाबाद में एक मुकदमा दर्ज किया गया था...इसी मामले में आज एमपी-एमएलए अदालत में फाइनल सुनवाई हुई... और कोर्ट ने आजम खान के साथ साथ अब्दुल्ला आजम को भी दोषी माना...जबकि बाकी सात आरोपियों को निर्दोष करार दिया गया... इससे पहले आजम को भड़काऊ भाषण मामले में भी तीन साल की सजा सुनाई जा चुकी है...