Gorakhpur: यूपी में मील का पत्थर साबित होगी 'आयुष यूनिवर्सिटी' ! | Hindi News
ABP Ganga | 28 Aug 2021 10:26 PM (IST)
अब बात महामहिम की उस सौगात की... जो ना सिर्फ गोरखपुर बल्कि पूरे प्रदेश का भाग्य बदल देगी... यूपी दौरे पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को गोरखपुर पहुंचे जहां उन्होंने आयुष यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया... ये यूनिवर्सिटी प्रदेश की चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगी... वहीं इस एतिहासिक मौके पर सीएम योगी भी मौजदू रहे या यूं कहें कि सारा काम उन्ही की देखरेख में हो रहा था.... ये रिपोर्ट देखिए...
.