जेल की सलाखों में 'अतीक का हत्यारा' ! फिर कौन चल रहा लवलेश का अकाउंट? | UP News | Abp Ganga Akshamya
ABP Ganga | 21 May 2023 08:34 PM (IST)
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही रोजाना कुछ ऐसा हो रहा है, जो हैरान करने वाला है. बात अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में मर्डर तक पहुंच चुकी. लेकिन चौंकाने वाली खबर अतीक और अशरफ के एक हत्यारे से जुड़ी है. वो जेल की सलाखों में है. लेकिन उसका फेसबुक अकाउंट एक्टिव है. तो आखिर कौन चला रहा है कातिल का फेसबुक अकाउंट ?