Rahul Gandhi ने SIR पर BJP और RSS को जमकर सुनाया, Lok Sabha में नेता प्रतीपक्ष की स्पीच कैसी लगी ?
एबीपी लाइव | 11 Dec 2025 02:14 PM (IST)
राहुल गांधी ने आज सदन में जमकर हल्ला बोला... एसआईआर पर बात हो रही थी... और आज मौका आया राहुल गांधी का... ये मौका उस समय मिला... जब वोटर लिस्ट अपडेट के दौरान कई राज्यों में कथित गड़बड़ियों पर राजनीतिक बहस तेज़ हो गई है... विपक्षी पार्टियां नागरिकों और स्थानीय अधिकारियों की चिंताओं का हवाला देते हुए SIR प्रोसेस में अधिक ट्रांसपेरेंसी, अकाउंटेबिलिटी और निगरानी की मांग कर रही हैं... राहुल गांधी ने सदन में गरजते हुए चुनाव आयोग और केंद्र पर जमकर हल्ला बोला... राहुल गांधी अपनी बात रख रहे थे... उधर बीजेपी के नेता हंगामा कर रहे थे... राहुल गांधी ने आज सदन में महात्मा गांधी की हत्या का जिक्र किया... और कहा कि आरएसएस सभी संस्थाओं पर अपना कब्जा जमाना चाहती है