Atiq Ahmad Case Update : अतीक के हत्यारों को कहां लेकर जा रही है यूपी पुलिस ?
ABP Ganga | 24 Apr 2023 09:06 AM (IST)
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के तीनों आरोपियों की रिमांड रविवार (23 अप्रैल) को खत्म हो रही है. तीनों आरोपियों को वापस प्रतापगढ़ जेल पहुंचा दिया जाएगा. पुलिस ने तीन दिनों तक पूछताछ की जिसमें तीनों शूटर्स ने कई अहम राज उगले हैं. हालांकि, माफिया के मर्डर के मास्टर माइंड का खुलासा होना अभी बाकी है. आज रिमांड का आखिरी दिन है.15 अप्रैल की रात करीब 10.30 बजे गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर पुलिस सुरक्षा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मौके से ही तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया था. इनकी पहचान लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी पाल के रूप में हुई थी.