Arshad Madani Statement: सपा प्रवक्ता की बात पर जब भड़क गए मंहत राजू दास
ABP Ganga | 13 Feb 2023 03:58 PM (IST)
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मंच पर छिड़ा विवाद बढ़ता जा रहा है... एक तरह से 'ओम-अल्लाह' पर 'धर्मयुद्ध' छिड़ गया है... चर्चा इस बात की शुरू हो गई है कि सबसे पुराना धर्म कौन... धरती पर इस्लाम पहले आया या सनातन धर्म ... मनु और आदम को एक साथ लाने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं ... संतों ने तो मदनी के बयान की निंदा की है ... लेकिन सवाल ये है कि आखिर में मदनी के बयान के मायने क्या हैं ?