अमित वर्मा और ग्रामीण विकास के लिए नवाचार... | Rural Development News | Abp Ganga Kya Baat Hai
ABP Ganga | 18 Mar 2023 08:31 PM (IST)
अमित वर्मा पेशे से इंजीनियर हैं, विदेश में कई नामचीन कंपनियों में नौकरी की, कोरानाकाल में घर लौटे तो मोटे अनाज को बढ़ावा देने की ठान ली, बच्चों का कुपोषण मिटाने के लिए मोटे अनाज की इंजीनियरिंग न केवल समझा रहे हैं, बल्कि संवर्धन के जरिए कुपोषण मुक्त भारत की ओर भी आगे बढ़ रहे हैं, साथ ही मोबाइल सोलर कोल्ड स्टोरेज के जरिए अनाज भंडारण की समस्या से निजात भी दिला रहे हैं.