MI-17 देश का सबसे सुरक्षित हेलिकॉप्टर, किस वजह से जनरल रावत हुए हादसे का शिकार ?
ABP Ganga | 09 Dec 2021 10:21 AM (IST)
जनरल बिपिन रावत सबसे सुरक्षित माने जाने वाले एमआई-17 हेलिकॉप्टर में सवार थे। इसका इस्तेमाल ट्रांसपोर्ट और कार्गो ऑपरेशन्स में होता है। युद्धकाल में भी इसकी बड़ी भूमिका होती है। लेकिन इस अति सुरक्षित माने जाने वाले हेलिकॉप्टर में जनरल रावत हादसे का किस वजह से शिकार हुए, अब इसकी जांच होगी। वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे से जुड़े हर पहलू की तफ्तीश होगी।