कौन हैं AK Sharma ? जिनके नाम से यूपी की सियासत में मची है खलबली
ABP Ganga | 24 May 2021 12:41 PM (IST)
UP में आजकल सियासत गर्म है। योगी मंत्रिमंडल के आखिरी लेकिन महत्वपूर्ण बदलाव को लेकर वार्ता जारी है। बता दें कि यूपी में आजकल AK शर्मा का नाम जोरों पर है। MLC एके शर्मा की पीएम मोदी से मुलाकात हुई थी। मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। वाराणसी के लिए विशेष कोरोना प्रभारी हैं एके शर्मा। संभावना ये जताई जा रही है कि एमएलसी एके शर्मा को योगी मंत्रिमंडल विस्तार में अहम जगह मिल सकती है।