Jaunpur में Akhilesh ने BJP का नाम लेकर की धर्म की बात ! | UP Elections 2022 | Hindi
ABP Ganga | 15 Dec 2021 08:09 PM (IST)
समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर पूर्वांचल का मंथन करने निकले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज लगातार दूसरे दिन जौनपुर में थे. आज अखिलेश यादव की समाजवादी विजय यात्रा जौनपुर के तीन विधानसभा क्षेत्रों मड़ियाहूं, मछली शहर और बदलापुर से होकर गुजरी. इस दौरान तीनों विधानसभा क्षेत्रों में अखिलेश यादव को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. अखिलेश यादव के साथ उनके गठबंधन के सहयोगी ओमप्रकाश राजभर, कृष्णा पटेल समेत कई और नेता भी मौजूद थे. जौनपुर में समाजवादी विजय यात्रा के दौरान अखिलेश यादव एक बार फिर कई महंगाई और बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा और भाजपा पर धर्म के बहाने राजनीति करने का आरोप लगाया.