Akhilesh Yadav ने किया चुभने वाला वार, तो CM Yogi ने किया तीखा पलटवार ! | BJP Vs SP | UP News
ABP Ganga | 25 Feb 2023 10:29 PM (IST)
बात माफियाराज पर सीएम योगी की सदन प्रतिज्ञा की. दरअसल, सदन की कार्यवाही की शुरुआत में ही अखिलेश यादव ने सदन में प्रयागराज में शुक्रवार को हुए डबल मर्डर का मुद्दा उठाया. सरकार की जीरो टॉलरेंस वाली नीति पर तंज कसा, जिसके जवाब में सीएम योगी ने माफिया अतीक अंसारी के समाजवादी पार्टी से सियासी रिश्तों की किताब खोल दी. सीएम योगी दो टूक शब्दों में कहा जिस माफिया को सपा ने संरक्षण दिया, उसे मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे.