गड़बड़ी को छिपाने के लिए दे डाला संगीन गुनाह को अंजाम । Tamilnadu । LIC Case
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Jan 2026 12:47 PM (IST)
अब खबर तमिलनाडु के मदुरै से है--जहां एक खौफनाक साजिश का खुलासा हुआ है--दरअसल यहां 17 दिसंबर को LIC की ब्रांच में आग लगी थी--जिसमें झुलसकर ब्रांच मैनेजर कल्याणी नांबी की जान चली गई थी--अब इस मामले में मृतक के बेटे और रेस्क्यू में जुटे युवक के बयान के आधार पर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है--बताया जा रहा है कि, LIC में काम करने वाला एक अधिकारी ही इस पूरी घटना का जिम्मेदार है जिसने अपनी गड़बड़ियों को छिपाने के लिए एक संगीन गुनाह को अंजाम दिया--पहले ये 3 तस्वीरें देखिए और इसके बाद आपको आरोपी अधिकारी की पूरी कारगुजारी समझाएंगे