Akhilesh Yadav Mau Rally: 'पूर्वांचल जब जाग जाता है, तो इतिहास बदलता है' | UP Chunav
ABP Ganga | 27 Oct 2021 02:50 PM (IST)
मऊ में OM Prakash Rajbhar के मंच से अखिलेश यादव ने बीजेपी को जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि यूपी में बंगाल की तरह खदेड़ा होगा. अखिलेश ने कहा कि पूर्वांचल जब जाग जाता है, तो इतिहास बदलता है. अखिलेश ने कहा कि हो सकता है जनता अब 400 सीटें भी जिता दे. उन्होंने कहा कि राजभर से गठबंधन के बाद आंकलन करने वालों के आंकड़े बदल गए.