CM Yogi के इटावा दौरे पर बोले Akhilesh Yadav- 'मेरे ही किसी प्रोजेक्ट का लोकार्पण करने आ रहे सीएम'
ABP Ganga | 06 Nov 2021 01:13 PM (IST)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज औरैया और इटावा का दौरा करेंगे। दोनों जिलों को सीएम करोड़ों की सौगात देने जा रहे हैं। सीएम के इसी दौरे को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है। अखिलेश बोले- 'मेरे ही किसी प्रोजेक्ट का लोकार्पण करने आ रहे सीएम'