Akhilesh ने कुछ ऐसा बोला, जो Mayawati को चुभ गया...फिर देखिए क्या हुआ ?| Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 05 Apr 2023 08:32 PM (IST)
समाजवादी पार्टी की तरफ से...बसपा के कोर वोटबैंक को अपने पाले में लाने के लिए इस वक्त...सधी हुई चालें चली जा रही हैं। इसके लिए अखिलेश ने...पार्टी महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के हाथ में कमान सौंप रखी है। एक बड़ी रणनीति के तहत स्वामी...एक के बाद एक कांशीराम की सियासी विरासत पर सपा की दावेदारी पेश कर रहे हैं। वे ये साबित करने में जुटे हैं...कि कांशीराम की विचारधारा को अगर कोई आगे बढ़ाने में जुटा है...तो वो समाजवादी पार्टी के नेता हैं...यही बात मायावती को चुभ रही है...और हफ्ते भर के भीतर बसपा प्रमुख ने तीसरी बार तीखा हमला बोला है।