Akhilesh Visit Telangana: 'जो सरकार अपने दिन गिनने लगे समझ लो...'
ABP Ganga | 18 Jan 2023 06:48 PM (IST)
दिल्ली की सत्ता के लिए दक्षिण से 2024 चुनाव का बिगुल फूंकने की तैयारी है...तेलंगाना में विपक्षी तीसरे मोर्चे पर फोकस दे रहे हैं... इसी सिलसिले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तेलंगाना सीएम केसीआर की रैली में पहुंचे.... जहां आप संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत तमाम विपक्षी नेता एक साथ नजर आए... खम्मम में केसीआर की रैली में भारी भीड़ नजर आई, जिसे कहीं ना कहीं 24 का शक्ति प्रदर्शन कहा जा रहा है... ।