Akhilesh ने पूछा सवाल तो Keshav Maurya ने ये कहकर ले लिए मजे | Baat To Chubhegi
ABP Ganga | 21 Feb 2023 08:48 PM (IST)
भाजपा ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में जो वादे किए थे...उसकी फेहरिस्त लेकर विपक्षी दल तैयार बैठे हैं। वे पूछ रहे हैं कि गरीबों को हर होली-दीवाली पर एक-एक मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा याद है...या भूल गए...? सपा का .ये सवाल भाजपा को चुभ गया ..डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि...अगर कोई सोचे कि अखिलेश यादव को मुफ्त सिलेंडर मिलेंगे, तो जान लें कि उनको ये नहीं मिलने वाला....सिर्फ गरीब लोगों के लिए ही ये व्यवस्था की जा रही है। ये सियासी पलटवार के साथ ही...कल होने वाले संभावित ऐलान को लेकर एक बड़ा संकेत भी है।