आकांक्षा का पेट खाली था, तो भूरा लिक्विड क्या ? |Akshamy
ABP Ganga | 05 Apr 2023 07:37 PM (IST)
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा की मौत की मिस्ट्री अब सुलझने के बजाए उलझती जा रही है... करीब 12 दिन बाद... वकील ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है... जिसे पुलिस क्लीनचिट दे चुकी थी... वकील ने सवाल किया है...कि जब आकांक्षा की पेट खाली थी... तो पेट में भूरे रंग लिक्विड क्या था