Agra में एक और कत्ल होने वाला है ? | Blogger Ritika | Akshamy
ABP Ganga | 05 Jul 2022 08:14 PM (IST)
रितिका ने पुलिस से शिकायत की...एक नहीं दो-दो शिकायत की थी...लेकिन उसे चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया...पुलिस शिकायती चिट्ठी को फाइलों में बंद कर बैठी रही...रितिका ने आखिरी बयान बताकर जो शिकायत पुलिस को दी थी...उसमें कई लोगों के बारे में लिखा था....रितिका का जब कत्ल हुआ तो आरोपियों की लिस्ट में वहीं नाम हैं जो रितिका ने बताये थे...अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो शायद रितिका जिंदा होती...इस बीच मामले में एक और शख्स ने अपनी जान को खतरा बताया है....