Atiq-Ashraf के अंत के बाद दौलत को लेकर Shaista Parveen और जैनब के बीच खींचतान शुरू | Prayagraj News
ABP Ganga | 12 May 2023 11:37 PM (IST)
प्रयागराज में माफिया अतीक और अशरफ के अंत के बाद अब इसके कुनबे में दौलत को लेकर खींचतान शुरू होने की खबर है. जुर्म के काले कारोबार और अवैध वसूली से अतीक और अशरफ से अरबों का साम्राज्य खड़ा किया. अब इस संपत्ति पर कब्जे के लिए शाइस्ता परवीन और उसकी देवरानी जैनब के बीच आर-पार की जंग शुरू हो गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अतीक के वकील रहे सौलत हनीफ से पूछताछ में ये बात सामने आई है.