Pallavi Patel के नेतृत्व में Varanasi से शुरू होगी Apna Dal की Adhikar Yatra
ABP Ganga | 22 Oct 2021 10:46 AM (IST)
यूपी चुनाव को लेकर आज वाराणसी से शुरू होगी अपना दल की अधिकार यात्रा ये यात्रा राष्ट्रीय नेता पल्लवी पटेल के नेतृत्व में की जाएगी। इस दौरान 1200 किलोमीटर ट्रैक्टर चलेगा। दोपहर 12 बजे सारनाथ से शुरू होगी और 30 अक्टूबर को मिर्जापुर में इसका समापन होगा।