Abbas Ansari Case Update : निकहत का 'सवालों से सामना', इतने दिन तक होंगी पुलिस की रिमांड पर
ABP Ganga | 17 Feb 2023 12:33 PM (IST)
आज से विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत पुलिस की रिमांड पर रहेंगी, पुलिस टीम निकहत को जेल से कस्टडी में लेगी. बता दें की लखनऊ एंटी करप्शन कोर्ट ने पुलिस को 3 दिन की रिमांड दी है, इसी के साथ निकहत का ड्राइवर नियाज भी 5 दिन की कस्टडी में रहेगा.देखिये पूरी रिपोर्ट