हमले से 4 दिन पहले' सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर रावण को जान से मारने की दी गई थी धमकी | UP News
ABP Ganga | 29 Jun 2023 03:53 PM (IST)
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण पर हुए हमले से जुड़ी बड़ी खबर है. इस हमले से 4 दिन पहले' सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया था जिसमें क्षत्रिय ऑफ अमेठी' फेसबुक पेज से चंद्रशेखर रावण को जान से मारने की धमकी दी गई थी. फेसबुक पेज पर लिखा गया की चंद्रशेखर रावण को जिस दिन भी मारेंगे अमेठी के ठाकुर ही मारेंगे. इस मामले में गौरीगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी हो रही है.