Tokyo Olympics के लिए तैयार हैं Vinesh Phogat, Mahavir Singh Phogat ने विनेश को लेकर कही बड़ी बात
ABP News Bureau | 17 Jul 2021 05:58 PM (IST)
2016 रियो ओलंपिक में चोट की वजह से इवेंट के बीच मे ही बाहर हो गयीं थी विनेश. इसबार फिटनेस और फॉर्म दोनों ही बेहतरीन है. इसीलिए पूरे देश को है उम्मीद हरियाणा की इस पहलवान से. हरियाणा के चरखी दादरी गांव से कुश्ती में हर शोहरत हासिल करने के बाद विनेश के सामने अब एक ही लक्ष्य रह गया है और वो है ओलंपिक मेडल.