T20 World Cup : India Vs Netherlands : पहले Pakistan को पीटा... आज Netherlands से निपटेंगे
ABP News Bureau | 27 Oct 2022 01:29 PM (IST)
भारत और नीदरलैंड्स के बीच Super 12 - Match 11 मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी), सिडनी में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले का फैसला किया है. आज के इस मैच के अम्पायर अहसान रजा, माइकल गौफ, रॉड टकर और रेफरी क्रिस ब्रॉड हैं.