Travis Head और Klaasen ने मचाया तूफ़ान, SRH ने बना दिया IPL इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा Run |
एबीपी लाइव | 16 Apr 2024 12:48 PM (IST)
SRH vs RCB: टॉस हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 287 रन बना दिए हैं. ये आईपीएल के इतिहास में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर बन गया है.