RCB और Delhi Capitals का आज फाइनल मुकाबला ,देखना दिलचस्प होगा की किसको मिलेगा अपना पहला WPL ख़िताब !
एबीपी लाइव | 17 Mar 2024 06:37 PM (IST)
WPL का फाइनल मुक़ाबला आज Delhi Capitals और RCB के बीच Arun Jaitley Stadium में खेला जाना है , जहां लीग के शुरू से आख़िर तक दोनों ही टीमें शानदार परफॉरमेंस देती नज़र आयी हैं चाहें वो Meg Lanning की अगुवाई वाली टेबल टॉपर्स और शुरू से ही अपना दबदबा कायम करने वाली Delhi Capitals हो या फिर अपने एलिमिनेटर मुक़ाबले में डिफ़ेंडिंग चैम्पियंस Mumbai Indians को हराकर फ़ाइनल्स में पहुँचने वाली Smriti Mandhan की RCB हो.