भारतीय ओपनर Prithvi Shaw का लंबा इंतजार खत्म ! मैदान पर वापसी जल्द
एबीपी लाइव | 02 Feb 2024 03:12 PM (IST)
पिछले साल अगस्त महीने में पृथ्वी शॉ घुटने की चोट का शिकार हो गए थे. उस वक्त पृथ्वी शॉ काउंटी खेल रहे थे. इसके बाद पृथ्वी शॉ की सर्जरी हुई, फिर NCA में रिहैब से गुजरना पड़ा, लेकिन अब इस क्रिकेटर के लिए अच्छी खबर है.