Venezuela Oil Game: क्या Reliance बनेगा सबसे बड़ा Winner? | Paisa Live
Venezuela में राजनीतिक और भू-आर्थिक बदलावों को लेकर वैश्विक चर्चाएं तेज हैं। reports और Global Trade Research Initiative के मुताबिक, अगर वहां सत्ता संतुलन बदलता है और अमेरिकी प्रतिबंधों में ढील मिलती है, तो India पर कुल असर सीमित रह सकता है, क्योंकि दोनों देशों के बीच मौजूदा व्यापार काफी कम है।हालांकि 2000–2010 के दौर में India Venezuela से बड़े पैमाने पर कच्चा तेल आयात करता था। ONGC Videsh, IOC और Oil India ने Orinoco Belt में निवेश भी किया था, लेकिन 2019 के बाद अमेरिकी प्रतिबंधों से यह व्यापार लगभग बंद हो गया।आज के हालात में सबसे ज्यादा फायदा Reliance Industries को मिल सकता है। Jamnagar refinery भारी Venezuelan crude प्रोसेस कर सकती है, जो सस्ता पड़ता है। आयात आसान होने पर margins और profits बढ़ सकते हैं, जिसके संकेत बाजार में दिख रहे हैं।