क्या IPL से Impact Player Rule हटा देना चाहिए ? जानिए आखिर Wasim Jaffer ने क्यों कही ये बात |
एबीपी लाइव | 11 Dec 2023 07:43 PM (IST)
Impact Player Rule IPL में पिछले साल लाया गया था इस नियम के अनुसार अब टीम में 11 नहीं बल्कि 12 खिलाड़ी खेल सकेंगे। अब इसी नियम को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वसीम जाफर ने x पर एक पोस्ट किया हैं जिसमे उन्होनें इस नियम को आईपीएल से हटाने का जिक्र किया है।