Team India की हार पर PM Modi से लेकर Kapil Dev तक ने जो कहा वो खिलाड़ियों को सुनना चाहिए । ICC CWC
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 20 Nov 2023 12:24 AM (IST)
2023 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो रहे ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन. खिताबी मैच में 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 47 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद हेड ने 120 गेंदों में 137 और लाबुशेन ने नाबाद 58 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बना है. फाइनल मुकाबले में कोई भी भारतीय गेंदबाज असरदार नहीं दिखा. हालांकि, शुरुआती ओवरों में बुमराह और शमी ने भारत की उम्मीदें जगाई थीं, लेकिन फिर दोनों बेअसर दिखे.