Ind Vs Pak : Social Media पर 'Trolls' की गंदी बात ! | Wah Cricket
ABP News Bureau | 25 Oct 2021 07:38 PM (IST)
पाकिस्तान भले ही जश्न मना रहा हो.. लेकिन चर्चे भारत की हार के ज्यादा हैं... इसीलिए तो विराट कोहली की इस तस्वीर पर हंगामा हो गया... पाकिस्तान से करारी हार के बावजूद, विराट कोहली ने जिस अंदाज़ से रिज़वान और बाबर को बधाई दी उसे, उसे खेल भावना का एक बड़ा उदाहरण बताया गया..