Gill के बल्ले से निकले रन लेकिन T20 WC में Virat Kohli की जगह पर फिर छाए घने बादल | Sports LIVE
एबीपी लाइव | 06 Apr 2024 12:06 AM (IST)
T20 WC में Virat Kohli की जगह पर लगातार बातचीत चल रही और उनकी जगह उनके स्ट्राइक रेट को लेकर घेरे में हैं। और अगर विराट कोहली को T20 की टीम में रखा जाता है तो शुबमन गिल की जगह को लेकर मुश्किल हो जाएगी और साथ ही यशस्वी के नाम की भी चर्चा तेज है। अब ऐसे में सवाल है की इन खिलाड़ियों में T20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग 11 में किसको जगह मिलने वाली है।