Rohit Sharma ने भर दिए सारे MI के प्लेयर्स.. तो? Dhoni ने भी तो CSK के खिलाड़ी भर रखे थे |Sports LIVE
ABP Live | 25 Aug 2023 01:12 PM (IST)
एशिया कप के लिए जैसे ही भारतीय टीम का स्क्वाड बाहर आया सभी ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए की रोहित शर्मा ने टीम में मुंबई के खिलाड़ियों को तरज़ी दी है वही कुछ प्रशंशक संजू और चहल के सेलेक्ट ना होने पर भी सवाल खड़े कर रहे है। इस analysis वीडियो में हम आपको तथ्यों के साथ बताएँगे हर icc events में भारतीय टीम के squad के बारे में और जानेंगे की आखिर कप्तान क्या सच में अपने फ्रैंचाइज़ी के खिलाड़ियों को ज्यादा तर्ज़ी देते है। देखे हमारी पूरी रिपोर्ट।