Rishabh Pant ने Independence Day में स्पीच देते हुए कहा 'वो एन्जॉयमेंट नहीं, मिस करना यार'....... |
ABP Live | 18 Aug 2023 01:01 PM (IST)
Rishabh Pant इंडिया टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज़ एक जिंदादिल क्रिकेटर है,वो चाहे मैदान पर हो या मैदान के बाहर लाइफ को फुल ENJOY करते हुए दिखते है, ऐसा ही एक वीडियो पंत का वायरल हो रहा है जिसमे स्वतंत्रता दिवस के मोके पर स्पीच देते नज़र आ रहे है' ...... इस वीडियो में वो जीवन के पलों को एन्जॉय करने की सलाह देते हुए दिखाई दे रहे हैं। पंत ने कहा, जब आप बड़े हो जाते हैं |