RCB vs LSG : क्या आज KL संभालेंगे टीम की कमान या इंपैक्ट सब्सीट्यूट के तौर पर देंगे टीम का साथ ?
एबीपी लाइव | 03 Apr 2024 12:22 AM (IST)
आईपीएल 2024 का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 2 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। मुकाबला बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. लखनऊ ने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराकर सीज़न की पहली जीत दर्ज की थी, जबकि बेंगलुरु ने केकेआर के खिलाफ पिछला मुकाबला गंवाकर सीज़न की दूसरी हार अपने नाम की थी. ऐसे में आज दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है.