PAK VS AFG ODI Analysis : क्या Pak टीम की तैयारियां मजबूत ? AFG को बदलनी होगी रणनीति | Sports LIVE
ABP Live | 27 Aug 2023 09:36 PM (IST)
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुई तीन एकदिवसीय वनडे मैचों की सीरीज में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3-0 से मात दे दी लेकिन इस सीरीज में पाकिस्तान टीम की कुछ कमजोरियां सामने आई है और अफगानिस्तान की खामियां भी उजागर हुई है. देखिए दोनों टीमों के बीच हुई सीरीज के ऊपर हमारी फुल Analysis रिपोर्ट .