Tokyo Olympics: Ravi Dahiya और Deepak Punia दोनों अपने वर्ग में कुश्ती के सेमीफइनल में पहुंचे
ABP News Bureau | 04 Aug 2021 11:15 AM (IST)
भारत के रवि दहिया ने 57 किलोग्राम के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. रवि दहिया ने बलगेरिया के पहलवान को कोई मौका नहीं दिया. रवि ने क्वार्टर फाइनल मैच को 14-4 से जीत हासिल की. रवि दहिया को आज ही सेमीफाइनल मैच खेलना होगा. कुश्ती के 86 किलोग्राम इवेंट में दीपक पूनिया ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है. दीपक पूनिया ने बेहद शानदार जीत हासिल की है. चीन के पहलवान को कांटे की टक्कर में 6-3 से मात देकर दीपक पूनिया सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुके हैं. दीपक पूनिया का सेमीफाइनल आज ही खेला जाएगा.