Delhi के शहादरा में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या से मचा हड़कंप, तीसरी मंजिल पर मिला दोनों का शव|
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Jan 2026 02:00 PM (IST)
एम.एस. पार्क थाना क्षेत्र में देर रात एक बुज़ुर्ग दंपति की घर में हत्या कर दी गई। रात करीब 12:30 बजे पीसीआर कॉल मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां तीसरी मंज़िल पर बने मकान के दो अलग-अलग कमरों में दोनों के शव मिले। मृतकों की पहचान पार्वेश बंसल (65) और वीरेंद्र कुमार बंसल (75) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार वीरेंद्र कुमार बंसल के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं।