Ravi Dahiya के गांव वालों ने कहा- '2024 Olympics के लिए आज से ही मेहनत पर लग जाएंगे'
ABP News Bureau | 05 Aug 2021 05:16 PM (IST)
भारत के पहलवान रवि दहिया ने 57 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. हालांकि, वह गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए और इतिहास रचने से चूक गए. फाइनल मुकाबले में रूसी पहलवान जवुर यूगेव ने उन्हें मात दी.